बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

आदित्य की मां की आंसुओं की कोर्ट ने सुनी पुकार,रॉकी यादव दोषी करार,छह सितंबर को मिलेगी हैवान को सजा

242

पटना Live डेस्क. गया के बहुचर्चित आदित्य सचदेवा हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी रॉकी यादव को दोषी करार दिया है. रॉकी यादव को छह सितंबर को सजा सुनाई जाएगी. कोर्ट ने रॉकी यादव को दफा 302 के तहत दोषी करार दिया है जबकि उसके पिता बिंदी यादव और बॉडीगार्ड को दफा 312 के तहत दोषी करार दिया गया है. इस चर्चित रोड रेज हत्याकांड में दोषी रॉकी यादव ने आदित्य की गोली मारकर हत्या कर दी थी.  हत्याकांड का मुख्य आरोपी रॉकी यादव दबंग एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा है. इस हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश दिया था जिसके बाद करीब 15 महीने, 23 दिन में आदित्य हत्याकांड की सुनवाई पूरी हुई और आज इस हत्याकांड पर कोर्ट का फैसला सुनाया गया. आदित्य सचदेवा हत्याकांड गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में 7 मई 2016 को हुई थी, जिसमें कांड संख्या 130/16 के तहत केस दर्ज किया गया था. जिसमें भादवि की धारा 341,323,307,302,427/34एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आदित्य सचदेवा हत्याकांड की प्राथमिक मृतक के भाई आकाश सचदेवा के बयान पर दर्ज की गई थी.

बता दें कि 7 मई 2016 को आदित्य की हत्या उस समय हुई थी जब वह अपने दोस्त का बर्थडे मनाने के बाद कार से दोस्तों के साथ बोधगया से गया लौट रहा था. आदित्य का जुर्म बस इतना था कि रसूखदार माता-पिता का बेटा रॉकी यादव की लैंड रोवर गाड़ी उसने साइड नहीं दी थी. आदित्य के साथ उसके चार अन्य दोस्त भी कार में सवार थे.

रॉकी यादव पर आदित्य सचदेवा की हत्या का आरोप लगा है. लैंड रोवर पर सवार रॉकी एवं उसकी विधान पार्षद मां मनोरमा देवी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार ने उन्हें रोका और पहले मारपीट की. भागने के क्रम में पीछे से चली गोली आदित्य के सिर में लगी और उसकी मौत हो गई.

इस हत्याकांड में राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी एवं राजेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. बाद में अनुसंधान के क्रम में मुख्य आरोपी रॉकी के पिता सह गया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद उर्फ बिंदी यादव और उसके चचेरे भाई राजीव कुमार उर्फ टेनी यादव को भी आरोपी बनाया गया. इन चारों आरोपियों पर अदालत में ट्रायल चला.

आदित्य हत्याकांड में कब क्या हुआ…..

– 7 मई 2016 : आदित्य की हत्या

– 9 मई 2016 : चश्मदीद गवाहों का धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान

– 9 मई 2016 : बिंदी यादव और बॉडीगार्ड राजेश कुमार की गिरफ्तारी

– 10 मई 2016 : राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी की गिरफ्तारी

– 17 मई 2016 : आरोपी राजीव कुमार उर्फ टेनी यादव का आत्मसमर्पण

– 21 नवंबर 2016 : अदालत में आरोप गठित

 

 

 

Comments are closed.