बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कुमार के खिलाफ गुस्सा,राजद कार्यकर्ता उतरे सड़क पर

174

पटना Live डेस्क. राज्य में महागठबंधन सरकार के गिरने और नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिला लेने के फैसले से राजद कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. आज सुबह से गठबंधन को तोड़ने का आरोप लगाकर राजद के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. जगह-जगह सड़क जाम कर जदयू के और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. खासकर वैशाली जिले में लोगों का आक्रोश काफी ज्यादा देखा जा रहा है.

आज सुबह ही राजद समर्थकों ने गांधी सेतु को जाम कर दिया और लगातार नारेबाजी और  प्रदर्शन किया. यातायात पूरी तरह अवरूद्ध कर दिया गया  जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों लालू और तेजस्वी के समर्थन में नारेबाजी की वहीं जदयू और नीतीश कुमार के खिलाफ राजद राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

राजद कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु को पाया नंबर एक के पास जाम कर दिया. जिसके चलतो दोनों तरफ से हजारों गाड़ियां जाम में फंस गयीं.

वहीं राजद नेता शिवचंद्र राम ने नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगाया है और राजद नेता लालू आवास के बाहर बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए.

महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने पर सीएम नीतीश कुमार को उन्हीं की पार्टी के नेताओं की आलोचना झेलनी पड़ रही है. जदयू नेता अली अनवर ने अपनी ही पार्टी और पार्टी के नेता नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अली अनवर ने कहा है कि नीतीश का ये कदम बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने अंतरात्मा की बात सुनकर इस्तीफा दिया और बीजेपी के साथ गठबंधन किया. लेकिन मेरी अंतरात्मा नीतीश के फेसले से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पार्टी को इस बारे में सोचना चाहिए, मैं ऐसी राजनीति के पक्ष में नहीं हूं.

वहीं कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि बिहार में राजनीति का गंदा चेहरा सामने आया है, यहां सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं लोग।

 

 

Comments are closed.