बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू ने नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला,कहा-नीतीश कुमार हैं राजनीति के ‘पलटू राम’

168

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने कहा कि जब-जब नीतीश कुमार बीमार हुए तब-तब उन्होंने साजिश रची. अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को राजनीति का पलटू राम कहना चाहिए. नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि नीतीश को आडवाणी ने साल 1994 में राजनीति में प्रवेश कराया था.राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार ही नहीं देश की राजनीति में भी नीतीश का चरित्र जगजाहिर है और यही कारण है कि इऩके खिलाफ मोदी ने भी कई बार बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने राजनीति में हमसे सीनियर होने की बात कही जो कि कितनी सच है इसका बखूबी हमें पता है. उन्होंने छात्र राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश ने कहा कि मैं उनके सहयोग से चुनाव जीता लेकिन सच तो ये है कि वो यानी नीतीश कुमार खुद तब इंजीनियरिंग के छात्र थे कि नहीं ये भी पता नहीं.

आरजेडी सुप्रीमो ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को कठपुतली मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन जब यह कठपुतली बोलने लगी तो नीतीश कुमार ने उन्हें हटा दिया.

नीतीश को मौकापरस्त बताते हुए लालू ने कहा कि वो मेरे बेटों की बलि देना चाहते थे. नीतीश को निशाने पर रखते हुए लालू ने कहा कि वो मास के नहीं बल्कि एक खास समाज के नेता हैं यही कारण है कि वो 1994 में हुए कुर्मी सम्मेलन में मेरे खिलाफ राजनीति करने गांधी मैदान गये थे.

लालू ने कहा कि नीतीश बोलते हैं कि मैंने लालू को वोट दिलवाया लेकिन सच्चाई ये है कि मैं खुद वैसी जगह गया जहां सिर्फ और सिर्फ मेरी एंट्री थी. शिवानंद तिवारी का हवाला देते हुए लालू ने कहा कि नीतीश को शिवानंद और जगदीश शर्मा को मैंने नॉमिनी बनाया जिसके बाद उनकी पहचान बनी.

लालू ने छात्र राजनीति का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधा. सुशील मोदी के बारे में लालू ने कहा कि तब मोदी हाफ पैंट पहन कर आरएसएस का झंडा ढोता था. उन्होंने बताया कि जेपी ने खुद मुझे छात्र संघर्ष संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया.

लालू प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे जाति विशेष का नेता बताया है जबकि मैं कभी भी यादव सम्मलेन में नहीं गया हूं. लालू यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लालची रहे हैं. मैंने हमेशा नीतीश कुमार को बचाया है.

 

 

Comments are closed.