बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

हमारे पास 80 विधायक हम जो चाहेंगे वही होगा-भाई वीरेंद्र

248

राज्य में महागठबंधन सरकार में शामिल दलों राजद और जेडीयू के बीच बढ़ती तनातनी के बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनके पास 80 विधायक हैं और जो उनकी पार्टी चाहेगी वही होगा. उऩ्होंने कहा कि किसी के कह देने से तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि उनकी पार्टी किसी दूसरे दल की सलाह पर नहीं चलती,पार्टी तय करेगी कि हमें क्या करना है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद हैं और जो वो कहेंगे वही होगा.

बता दें कि सीबीआई की छापेमारी और तेजस्वी यादव के खिलाफ केस के बाद जेडीयू ने राजद से सबूतों के साथ इस मामले में जनता के सामने सफाई देने की बात कही थी. साथ ही जेडीयू ने राजद से तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही थी. हालांकि जेडीयू की इस बात का राजद ने विरोध किया और एकसुर से तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने की बात कही. इस मुद्दे को लेकर दोनों दलों के बीच खाई गहरी होती जा रही है. अगर इस संकट का हल जल्द ही नहीं निकाला गया तो राज्य में गठबंधन सरकार खतरे में पड़ सकती है.

 

 

Comments are closed.