बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू नेताओं के बयान ने बढ़ायी राजद की बेचैनी,तेजस्वी से मिलने पहुंचे कई नेता

159

राज्य में राजनीतिक सरगर्मी के बीच जेडीयू की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. लेकिन इसकी तपिश आरजेडी खेमे में दिखाई दे रही है. बैठक से पहले जेडीयू नेताओं का जो बयान आया है उसने राजद नेताओं की बेचैनी बढ़ा दी है. बैठक से पहले जेडीयू नेता श्याम रजक ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी छवि और सिद्धांत से समझौता नहीं कर सकते. जेडीयू की बैठक के बीच राजद के कई नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है और उनके काम की प्रशंसा की है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाले के मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए रांची गए हुए हैं. लालू की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने उनकी पार्टी के वरीय नेता और कैबिनेट सहयोगी आलोक मेहता, विजय प्रकाश के अलावा पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव भी उनके आवास पर पहुंचे.
जदयू नेताओं के तेवर देखकर राजद के ही एक अन्य नेता और दरभंगा के विधायक ललित यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने भी अब तक कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है और वो भी भ्रष्टाचार को ले कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम हैं। उन्होंने अपने काम से अपनी पहचान बनायी है, उन्होंने बेहतर काम किया है जिसकी खूब तारीफ हुई है।
अब तेजस्वी पर जदयू क्या फैसला लेती है उसका अंतिम फैसला पार्टी की बैठक के बाद ही पता चलेगा।

Comments are closed.