बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नीतीश कुमार पर हमलावर हुआ राजद,मांगा इस्तीफा, कहा-अपराधियों के पोषक हैं नीतीश

144

पटना Live डेस्क. बिहार में महागठबंधन सरकार टूटने और एनडीए के साथ नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के बाद राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. मीडिया से बातचीत के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने एक वीडियो जारी किया जिसमें साल 1991 के ढिबर कांड के गवाह के बयान को दिखाया गया है. वीडियो जारी कर जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर आरोप लगाए और इस्तीफे की मांग की. राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर हत्या का संगीन आरोप है. दर्ज प्राथमिकी में उनका नाम है. पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है. इसलिए नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना चाहिए. जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन किसी सिद्धांत या आदर्शवाद की वजह से नहीं टूटा. इसके पीछे सिर्फ एक शख्स है. नीतीश कुमार अपराध के सबसे बड़े पोषक और संरक्षक हैं. राज्य एक तरफ होता है और अपराधी दूसरी तरफ होता है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद पर बैठने का कोई हक नहीं है. बिहार की जनता को सच जानने का हक है.

जगदानंद सिंह राजद प्रदेश मुख्यालय में कहा कि सांप्रदायिकता से देश को बचाने के लिए महागठबंधन हुआ था. नीतीश कुमार ने जो आदर्श स्थापित करने की कोशिश की उसपर वह स्वयं खरा नहीं उतरे. वह भारत को खंडित होने के खतरे बढ़ाने वाली विचारधारा से समझौता कर चुके हैं. वहीं राज्य को खंडित होने से बचाना ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का लक्ष्य है. राजद प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपराधियो का सबसे बड़ा पोषक करार दिया और कहा कि अनंत सिंह जैसे अपराधियों के पोषक हैं नीतीश कुमार. जगगानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पर हत्या का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधी आज शीर्ष पर बैठा है.

Comments are closed.