बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive-(विजुअल) पटना सिटी में खुलेआम बिक रही है शराब, शिकायत पर नही हुई कार्रवाई तो गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

265

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में पूर्ण शराबबन्दी
की कैसे धज़्ज़िया उड़ाई जा रही है इसका खुलेआम मुजाहिरा हुआ है सबलपुर नदी थाना झेत्र के फतेजमपुर में। जहाँ शराब माफिया द्वारा खुलेआम शराब बेची जा रही है। स्थानीय लोगो द्वारा लगातार इस बात की सूचना थाने को दिए जाने के बावजूद जब कोई कार्रवाई नही हुई और खुलेआम शराब की बिक्री जारी रही तो अज़ीज़ आकर लोगो मे ही शराब विक्रेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसे धर दबोचा गया साथ ही शराब की थैलिया भी भारी मात्रा में बरामद की गई है और अब थके हार कर सड़क जाम कर रहेे है।।                                             वही,हद तो ये की इस काले कारोबार यानी अवैध शराब के कारोबार को बन्द करांने वाले के विरुद्ध आवाज उठाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे केस में फ़साने को लेकर भी स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा है। पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर टेढ़ीपुल के पास आक्रोशित लोगो ने स्टेट हाइवे पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। सड़क जाम होने के कारण परिचालन घंटो बाधित रहां इस दौरान कई स्कूल के बस भी जाम में फसे रहे है। आक्रोशित लोगो का कहना था की पुलिस के मिली भगत से इलाके में शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है और शराब के बिक्री पर विरोध किये जाने पर उलटे ही पुलिस आबाज उठाने वाले लोगो के दरवाजे पर शराब का बोतल रख कर फ़साने का काम कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री  द्वारा चालये जा रहे शराब बंदी कानून की धज्जिया सरकार के ही पुलिस प्रशासन उड़ा रही है।वही आक्रोशित युवको शक्ति पासवान और रौशन कुमार ने बताया कि

Comments are closed.