बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रानी चटर्जी दर्शकों को शांत रहने को कहती रहीं लेकिन दर्शकों ने नहीं मानी बात,शो के दौरान ही मंच पर फेंके चप्पल,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

183

पटना Live डेस्क. एक बार फिर पटना में कालाकारों के शो में हंगामा करने का मामला सामने आया है..दशहरा मेले के मौके पर पटना प्रमंडल प्रशासन समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है…इस मौके पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रानी चटर्जी के डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था…जिसमें दर्शकों ने बीच कार्यक्रम के दौरान ही जमकर हंगामा मचाया..और मंच पर ही पानी की बोतलें और चप्पलें फेंकने लगे…..

दरअसल, पटना के गांधी मैदान में आयोजित दशहरा मेले में रविवार की रात भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन रानी जैसे ही परफॉर्मेंस करने स्टेज पर आईं दर्शकों ने शोर मचाना शुरु कर दिया…. बताया जा रहा है कि जैसे ही रानी चटर्जी अपना गाना खत्म करके वापस मंच की ओर जाना चाह रही थीं कि दर्शक बेकाबू हो गए और जमकर हंगामा मचाया…कार्यक्रम के दौरान हालात तब और बेकाबू हो गए जब दर्शक मंच की ओर पानी की बोतलें और चप्पल फेंकने लगे… दर्शकों के हंगामे को देखते हुए हालात को काबू करने के लिए पुलिस को कार्यक्रम के दौरान लाठीचार्ज करना पड़ा.. हालांकि मौके पर डीएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ तीन-तीन थानों की पुलिस मौजूद थी लेकिन इसके बावजूद दर्शक शांत नहीं हुए और हंगामा लगातार जारी रहा…

बता दें कि कई बार खुद रानी चटर्जी को अपना गाना बीच में ही बंद करके लोगों से शांत रहने और कार्यक्रम को ठीक ढंग से चलने देने का निवेदन करना पड़ा…लेकिन उत्साहित दर्शक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे…

 

Comments are closed.