बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

देश के 14वें राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद:शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी सदस्यों ने लगाए जय श्री राम के नारे

192

पटना Live डेस्क. रामनाथ कोविंद ने आज देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने पद की शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जे एस खेहर ने उन्हें शपथ दिलायी. लेकिन सबसे खास बात इस शपथ ग्रहण की यह रही कि जैसे ही समारोह के बाद राष्ट्रगान बजाया गया, इसके तुरंत बाद बीजेपी सदस्यों ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए. यह पहली बार नहीं है कि बीजेपी सदस्यों ने ऐसे नारे लगाए हों इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुने जाने के बाद उनके स्वागत समारोह में बीजेपी सदस्यों ने ऐसी नारेबाजी की थी.

इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद वहां मौजूद संसद सदस्यों और मुख्यमंत्रियों सहित विभिन्न गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए रामनाथ कोविंद ने कहा कि अनेकता में एकता ही भारत की ताकत है. उन्होंने कहा कि “हम सभी अलग हैं फिर भी एक हैं और एकजुट हैं. यही हमारे पारंपरिक मूल्य हैं. इसमें न कोई विरोधाभास है और न ही किसी तरह के विकल्प का प्रश्न उठता है.” उन्होंने प्राचीन भारत के ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को साथ लेकर चलने की जरूरत पर बल देते हुए कहा, “हमें तेजी से विकसित होने वाली एक मजबूत अर्थव्यवस्था, एक शिक्षित, नैतिक और साझा समुदाय, समान मूल्यों वाले और समान अवसर देने वाले समाज का निर्माण करना होगा। एक ऐसा समाज, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी और दीन दयाल उपाध्याय जी ने की थी।”

Comments are closed.