बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस राजमहल क्रूज पहुंचा पटना,पर्यटक ले रहे हैं आनंद

201

पटना Live डेस्क. एक पांच सितारा होटल की तमाम सुख-सुविधाओं से लैस एबीएन राजमहल क्रूज विदेशी पर्यटकों को लेकर आज पटना के गायघाट पहुंचा. करीब 50 मीटर लंबे इस क्रूज में आराम की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं.

असम-बंगाल नेविगेशन के इस विशेष जहाज में 22 केबिन हैं. अपर डेक पर 14 डबल साइज केबिन, मेन डेक पर चार डबल केबिन तथा चार सिंगल केबिन हैं. सभी केबिन वातानुकूलित हैं. दो मंजिला इस क्रूज में पांच सितारा होटल जैसी तमाम सुविधाएं हैं. मखमली अहसास कराने वाले आरामदायक बिस्तर, ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, सन डेस्क, मनोरंजन के लिए तमाम सुविधाएं देशी-विदेशी पर्यटकों के राजमहल में उपलब्ध हैं. गायघाट से यह क्रूज पर्यटकों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना होगा. इस बीच जगह-जगह रुक कर पर्यटकों को बिहार के ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार कराया जाएगा. हालांकि किराया के लिहाज से देख जाए तो ये थोड़ा महंगा है इसके एक दिन का किराया करीब साढ़े आठ हजार रुपए से लेकर 31 हजार रुपए तक है.

यह क्रूज पर्यटकों को वाराणसी तक की यात्रा कराएगा. गंगा में पटना से वाराणसी तक की यह यात्रा करीब सात दिनों की होगी. इस दौरान पर्यटकों को सुकून देने के लिए राजमहल में जो सुविधाएं हैं उनमें शानदार बार भी शामिल हैं. लेकिन बिहार में शराबबंदी के कारण पटना पहुंचते ही इसके बार के शटर बंद कर दिए जाएंगे.

 

 

Comments are closed.