बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रेलवे ने अगर यह फैसला लिया तो रेल टिकट के दाम हो जाएंगे कम और यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

192

पटना Live डेस्क. सरकार  डेबिट और क्रेडिट कार्ड से रेल टिकट बुक करने पर लगने वाला एमडीआर यानि मर्चेंट डिस्काउंट रेट चार्ज वापस लेने पर विचार कर रही है…अगर ऐसा हुआ तो रेल यात्रियों को फायदा होगा…और इससे टिकट की कीमतें सस्ती हो जाएंगी… रेल मंत्री पीयूष शर्मा ने कहा कि वो फिलहाल बैंकों से बात कर रहे हैं.. जिससे यह तय हो सके कि ई-टिकट बुक करने वाले यात्रियों के सिर से एमडीआर के बोझ को कैसे कम किया जा सकता है… सीआईआई और डब्ल्यूईएफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया इकनॉमिक समिट में गोयल ने कहा, आईआरसीटीसी ने मर्चेंट डिस्काउंट रेट यात्रियों के हवाले कर दिया है.. मैं उनसे इसे हटाने को कहा है और इसी को लेकर बैंकों से भी बात की जा रही है.. गोयल ने कहा कि यह अगले दो-तीन दिनों में हो जाएगी…

इससे पहले फ्लेक्सी किरायों के बोझ के तले दबे यात्रियों के लगातार शिकायत के बाद रेलवे ने तय किया था कि वो फ्लेक्सी किराया टिकट मूल्य प्रणाली की समीक्षा के साथ मूल्य में भी कटौती करेगा.. रेलवे की तरफ से पिछले साल यह योजना राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए लागू की गई थी, जिसमें दस प्रतिशत सीट सामान्य किराये पर बुक की जाती थी और इसके बाद हर दस प्रतिशत सीट को दस प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ बुक किया जाता था… इसमें अधिकतम 50 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती थी.. फ्लेक्सी किराया प्रणाली के जरिए रेलवे की 540 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.. अब जब रेल यात्री लगातार किराये को लेकर शिकायत भेज रहे हैं.. तो रेलवे ने विचार किया है कि वो बहुत ही जल्द किराये में कटौती करेगा….

 

 

Comments are closed.