बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

प्रदेश कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच आलाकमान हुआ गंभीर,राहुल गांधी ने विधायकों को दिल्ली किया तलब,जानेंगे उनकी राय

146

पटना Live डेस्क.  प्रदेश कांग्रेस पार्टी में टूट की खबरों के बीच कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व गंभीर हो गया है..इस टूट को रोकने के लिए कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह को दिल्ली तलब किया था..दोनों नेताओं से बातचीत के बाद सोनिया गांधी ने सख्त संदेश भी दिया..अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस विधायकों का उसका पक्ष जानने के लिए उन्हें दिल्ली तलब किया है…कुछ विधायकों को सीधे राहुल गांधी के दफ्तर से फोन आया है और बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया है…राहुल गांधी से विधायकों की बैठक के लिए बुधवार शाम का समय तय हुआ है…जानकारी के मुताबिक ऐसे दस विधायक और कुछ विधानपार्षदों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है…इस बैठक में राहुल गांधी और अहमद पटेल के शामिल होने की संभावना है…

दरअसल बिहार के महागठबंधन टूटने के बाद से कांग्रेस के असंतुष्ट नेता पार्टी छोडऩे की फिराक में हैं.. जबकि एक खेमा पार्टी को एकजुट रखने की कोशिश में लगा है.. सदाकत आश्रम के कुछ वरिष्ठ सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रदेश अध्यक्ष विरोधी खेमे ने राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी थी कि कुछ विधायक मुलाकात करना चाहते हैं.. जिसके बाद राहुल की सहमति पर ऐसे विधायकों को दिल्ली तलब किया जा रहा है…संभावना जताई गई है कि पार्टी के विधायकों से मुलाकात कर राहुल गांधी बिहार में पार्टी की टूट की चर्चाओं पर बात करेंगे और विधायकों का पक्ष जानेंगे..

 

Comments are closed.