बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super exclusive (Pic) पटना विश्वविद्यालय हुआ शर्माशर छात्र संघ की एबीवीपी की जीती उपाध्यक्ष ओनर्स पेपर में है फेल

456

पटना Live डेस्क। विगत दिनों संपन्न हुए पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महासचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर कब्जा किया, जबकि अध्यक्ष पद पर  एबीवीपी से बागी और निर्दलीय दिव्यांशु भारद्वाज ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस जीत के बाद से ही अध्यक्ष की डिग्री को लेकर सवाल उठने लगे थे। लेकिन अब नए खुलासे में abvp की उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुई के बाबत बड़ा खुलासा हुआ है।

पटना छात्रसंघ चुनाव भले ही खत्म हो गए हो और छात्रसंघ चुनाव शांति निष्पक्ष खत्म करने के बाद पीयू अपनी पीट थपथपा रही थी। लेकिन जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है पीयू प्रशासन के कारनामे सामने आ रहे है जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी दिव्यांशु भारद्वाज के शैक्षणिक सर्टिफिकेट की पीयू प्रशासन जॉच कर रही है। वही नए खुलासे में छात्रसंघ चुनाव में ABVP की प्रत्याशी योषिता पटवर्धन चुनाव लडी थी उपाध्यक्ष पद के लिए और चुनाव जीती थी लेकिन आज छात्रसंघ चुनाव के तमाम नेता पीयू परिसर पहुँचे और बताया कि योषिता पार्ट-1 में ऑनस में फेल हो चुकी थी फिर कैसे नामांकन किया लिंगदोह कमिटी का ये नियम है जो छात्र पढाई के दौरान फेल रहेंगे वे चुनाव नही लड़ सकते।लेकिन सबसे बड़ा सवाल है फेल रहते कैसे योषिता ने नामांकन कर दिया गया। स्क्रूटनी के समय पीयू से कैसे चूक हो गई ?

 

Comments are closed.