बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रोहतास: गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने पिकअप वैन को रोका,और जब तलाशी ली तो उड़ गए उसके होश!

244

रंजन सिंह/रोहतास

पटना Live डेस्क. राज्य में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी शराब का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रोहतास जिले के बिक्रमगंज का है जहां पुलिस ने शक के आधार पर एक पिकअप वैन से करीब छह हजार पाउच देसी शराब के बरामद किए. हालांकि गाड़ी का ड्राइवर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया और मौके से फरार हो गया. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि अवैध शराब के धंधेबाज पिकअप वैन में भरकर शराब की पाउच ले जा रहे हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सलेम पुल के पास पिकअप वैन को ओवरटेक कर उसे रोकना चाहा. लेकिन जैसे ही पुलिस वैन तक पहुंचती कि इससे पहले ही ड्राइवर वैन से उतरकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसे भी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल शराब के काले कारोबारियों ने बड़ी ही चालाकी से अनानास की बोरियों के अंदर देसी शराब की एक बड़ी खेप छुपा कर रखी थी. जब पुलिस ने पूरी गाड़ी की तलाशी ली और बोरियों को खोला तो उसके अंदर से पुलिस को करीब छह हजार पाउच देसी शराब के मिले.

पुलिस की मानें तो शराब की यह बड़ी खेप झारखंड से लायी जा रही थी जिसे इसी इलाके में खपाने की साजिश चल रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि आखिर किसके इशारे पर शराब की इतनी बड़ी खेप झारखंड से मंगायी जा रही थी.

 

Comments are closed.