बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

गया: सितंबर महीने में हुई एक दर्जन हत्याओं के बाद जागा प्रशासन..अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से होगी निगरानी…

175

पटना Live डेस्क. आपराधिक घटनाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच राज्य का गया शहर अब तीसरी आंख यानि सीसीटीवी के पहरे में रहेगा… पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से अपराध और अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी में जुट गयी है…

इस सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन मगध के आयुक्त, डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से किया… पटना के बाद गया बिहार का सबसे अहम जिला माना जाता है… यहां सालों भर देश विदेश के पर्यटक आते रहते हैं. पिछले सितंबर माह में ही जिले में 15 से ज्यादा सिर्फ हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं.. और उस घटना को अंजाम देने वाले अधिकांश अपराधी फरार हैं…

अब अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तीसरी आंख की मदद ली है… इन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए सिविल लाईन थाना के नवनिर्मित भवन में कंट्रोल रूम बनाया गया है… अभी शहर में कुल 18 सीसीटीवी केमारे लगाये गये हैं जिन्हें कुल 60 किया जाना है.

नगर निगम और पुलिस प्रशासन के इस पहल का स्वागत करते हुए शहर के व्यवसायी भी अपने स्तर से दुकान और उसके बाहर सीसीटीवी लगाकर सहयोग कर रहे हैं..

 

Comments are closed.