बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

(वीडियो) -रेल पुलिस का कारनामा, मानवता हुई शर्मसार तड़प तड़प कर नौजवान की हुई मौत

215

पटना Live डेस्क। खाकी की बेरुखी अक्सर आम आदमी को कष्ट देती है। पर वक्त के साथ अब यही बेरुखी इंसान को मौत भी दे रही है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना फतुहा रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। रेल पुलिस की लापरवाही से एक युवक की जान चली गयी। मामला फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन का है। कामाख्या-भगत सिंह एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया। रेल पुलिस की लापरवाही उस समय सामने आई जब घटना की सूचना देने यात्री संतोष को ही पुलिस ने थाने में बिठा लिया और नाम-पता पूछते हुए करीब दस मिनट बिता दिए।उधर गिरे हुए युवक की चलती सांसें देख एक यात्री जो प्रशिक्षु डॉक्टर था ने पम्प कर उसका इलाज शुरू किया। कुछ देर बाद वहां पहुंची पुलिस भी मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही। जब इलाज करने वाले युवक ने हार मान ली तब पुलिस उसे लेकर फतुहा अस्पताल पहुंची तब तक उसकी साँसें थम चुकी थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हद तो ये हो गई कि पुलिस ने अपनी अकड़ और लेटलतीफी भरी लापरवाही से एक जिंदगी लील ली …सुनिये जब मदद की गुहार लगाने गया युवक तो जीआरपी फतुहा में क्या हुआ ? फिर बेशर्म पुलिसवाले का मुस्कुराना देखिये सुनेे -पशुराम सिंह ( ASI फतुहा जीआरपी) और संतोष कुमार (प्रत्यक्षदर्शी) मदद की गुहार लगाने वाले की जुबानी …

Comments are closed.