बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive (वीडियो) फतुहा फोरलेन सड़क हादसे का सच – फतुहा थाना पुलिस की अवैध वसूली के कारण हुआ हादसा

244

पटना Live डेस्क।राजधानी पटना के फतुहा के सूपनचक के पास ट्रक और पिकअप वैन में आमने सामने की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत चौदह घायल हो गए है। सभी का पीएचसी में इलाज हुआ जिसमें से छह लोगों की बेहद गंभीर हालत को देखते हुये पटना रेफर किया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों के पथराव में फतुहा थाने के तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। अब आप सोच रहे होंगे इस भीषण सड़क दुर्घटना में पुलिस पर पत्थरबाजी क्यो ? तो जनाब उसका जवाब ये है। घटना की शिकार महिला जो घटना में घायल भी हुई है उसका बयान तो सुन लीजिए …

महिला और ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस अवैध वसूली के लिए एक ट्रक का पीछा कर रही थी इसी दौरान ट्रक ने पिकअप वैन को ठोकर मार दी और भाग निकला। हादसे में एक की मौत और कई घायल हो गए। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिससे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।

हादसे का सच उजागर हो चुका है। अब देखना है पटना पुलिस प्रशासन इस आरोप की जांच कर ख़ाकी वालो की इस करतूत की उनको क्या सजा देता है ? या फिर किसी बड़े हादसे के इतंज़ार में बिना किसी कार्रवाही के छोड़ देता है?

Comments are closed.