बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking – पटना पीएमसीएच कर्मी के मुह में डाल पिस्तौल मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी लिपिक ने थाने में दर्ज कर मामला

285

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में स्थिति सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पर अपराधियों की जकड़न कैसी है यह किसी से छुपी नही है। पूरा अस्पताल परिसर अपराधियों और दलाल प्रवृत्ति के लोगो से अटा पड़ा है। इसी कड़ी में एक बेहद संगीन घटना के खुलासे से सनसनी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच  के इमरजेंसी के इंचार्ज प्रभारी लिपिक को जान से मारने की धमकी दिया गया है। घटना के बाबत पीड़ित ने पीरबहोर थाना अंतर्गत अस्पताल में स्थित टीओपी में आवेदन देकर में मामला दर्ज करते हुए एक को नामजद किया है।


मिली धमकी की घटना के बाबत अपने आवेदन में विनय कुमार नामक इमरजेंसी के प्रभारी लिपिक इंचार्च ने लिखा है कि कैंपस में बीती रात 11 बजे मो अताउर उर्फ बिकाऊ नामक युवक ने विनय को उसके घर से बुलाकर धमकाया और पिस्तौल उसके मुँह में डालकर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद से भयभीत विनय पुनः आज यानी 15 तारीख दिन रविवार को जब अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस कैंपस स्थित अपने घर लौट रहा था तो बिकाऊ ने पुनः उसे कैंपस में स्थित मजार के समीप घेर लिया और मामले के बाबत पुलिस को बताने से मना करते हुए धमकी दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाप्रभारी पीरबहोर ने आरोपी की गिरफ्तारी ख़ातिर प्रयास शुरू करते हुये
बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.