बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण,राज्य को तत्काल राहत के लिए दिए पांच सौ करोड़

147

पटना Live डेस्क. बिहार में बाढ़ त्रासदी का हवाई सर्वेक्षण करन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य को 500 करोड़ रुपए की तत्काल सहायता पहुंचाने की घोषणा की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य को हरसंभव सहायता का भरोसा दिया.पीएम ने नुकसान के आकलन के लिए तुरंत ही केंद्र सरकार की तरफ से एक टीम भेजने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों के फसल बीमा के सम्बन्ध में क्लेम का तुरंत आंकलन करने के लिए बीमा कम्पनियां अपने पर्यवेक्षक तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में भेजें, जिससे किसानों को शीघ्र ही राहत पहुंचाई जा सके. बाढ़ से प्रभावित सड़कों की मरम्मत के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को उपयुक्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.
पीएम ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित विद्युत् इंफ्रास्ट्रक्चर की शीघ्र बहाली के लिए भी केन्द्र, राज्य सरकार की हर संभव मदद करेगा. घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपए की दर से सहायता दी जाएगी. लगभग ढ़ाई घंटे के बिहार दौरे के दरम्यान उन्होंने चार जिलों का हवाई सर्वे किया. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद उन्होंने पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षतिपूर्ति, राहत एवं पुनर्वास के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की.
मोदी सुबह वायुसेना के विमान से पूर्णिया पहुंचें जहां से वो बिहार के बाढ़ग्रस्त चार जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने गये. पूर्णिया में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. प्रधानमंत्री हवाई सर्वेक्षण के लिये अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में गये और उसके बाद पूर्णिया में ही बाढ़ की स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. पीएम ने अपने इस दौरे को लेकर ट्वीट भी किया था.

 

 

 

 

Comments are closed.