बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

दानापुर से सियाचिन तक साहसिक यात्रा कर दिव्यांगता को चुनौती दिया बिहार के एक दिव्यांग एथलिट ने

201

पटना Live डेस्क। दिव्यांग एथलिट अनुराग चंद्र और संतोष कुमार साहसिक एडवेंचर यात्रा पर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए निकल पड़े है। पटना स्थित दानापुर कैंट से ये दो दिव्यांग पुरुष सियाचिन ग्लेशियर के लिए रवाना हो गए। 21 जून को दानापुर कैंट से उन्होंने अपनी स्कूटी से यात्रा आरम्भ किया। बता दें कि अनुराग ने दो वर्ष पहले भी दिव्यांगता को चुनौती देते हुए एक विश्व कीर्तिमान बनाया था, जब वर्ष 2015 में उन्होंने दिल्ली से लेह तक का सफर पुरा किया था। मालुम हो कि दिल्ली से लेह की दूरी 1267 किलोमीटर है, जिसे अनुराग ने ट्राइसाइकिल और संतोष ने साइकिल चलाकर तय किया था।

Comments are closed.