बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना के अलावा दूसरे शहरों की भी कीजिए हवाई यात्रा,जल्द शुरु होंगी उड़ानें!

205

सूबे में हवाई जहाज का सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. उनका अब पटना से भागलपुर,पूर्णियां और दरभंगा जाना आसान हो जाएगा. जल्द ही रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत अब इन जिलों के लिए पटना से हवाई यात्रा शुरु की जाएगी. इसके लिए इन जिलों की हवाई पट्टी क्षेत्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित की जाएगी. यहां से शीघ्र ही उड़ानें शुरु होंगी. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पूर्णिया, वाल्मिकी नगर, सहरसा, दरभंगा और भागलपुर का चयन किया गया है. राज्य के सीएम नीतीश कुमार और नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की मौजूदगी में शुक्रवार को स्कीम पर हस्ताक्षर होंगे. सरकार की तरफ से कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव उषा पाडी इस मौके पर मौजूद रहेंगी.

इस समझौते के तहत बिहार सरकार लैंडिंग,पार्किंग और नाइट हॉल्ट का शुल्क नहीं लेगी. क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर नन शिड्यूल परिचालन होगा. हवाई पट्टी पर बिजली,पानी और पार्किंग सहित मूलभूत सुविधाएं बिहार सरकार उपलब्ध कराएंगी.

 

 

Comments are closed.