बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना सिटी: इलाके में फैली गंदगी को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा…किया सड़क जाम..और आगजनी..

214

बृज भूषण कुमार/ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क. जल जमाव और गंदगी के कारण फ़ैल रहे डेंगू और चिकनगुनिया रोग से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा….और लोग सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार और पटना नगर निगम के खिलाफ जम कर नारेबाजी की..मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब इलाके के बार्ड नंबर 64 और 65 का है…जहां जल -जमाव और गंदगी के कारण फैल रहे डेंगू रोग से परेशान आक्रोशित लोगों ने मंगल तालाब के पास सड़क जाम कर आगजनी और हंगामा किया…साथ ही सरकार और पटना नगर निगम के खिलाफ जम कर नारे बाजी की… आक्रोशित लोगों की माने तो मंगल तालाब के पास रामदेव महतो सामुदायिक सभागार में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक कि गई थी..जहां भाजपा नेताओं ने सरकार की कई अभियान में विशेष कर साफ सफाई पर अहम् चर्चा की गई थी.. पर पास में ही लगे गंदगी के अम्बार ने उनके अभियान की पोल खोल कर रख दी है.. इलाके के चारों ओर जल जमाव और गंदगी भरा पड़ा है.. डेंगू से अब तक 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं.. सरकारी अस्पताल की व्यवस्था सही न रहने के कारण डेंगू से पीड़ित लोग अपनी जान बचाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रहा है… लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेग रही है.. और ना ही पटना नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठा रहा है….

 

 

 

Comments are closed.