बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर -(वीडियो) बिहार में शराबबंदी का सच देखिये, सरेआम शराब लुटती भीड़ देखिये

271

पटना Live डेस्क। सूबे में पूर्ण शराबबंदी है ये दावा है सुशासन सरकार का लेकिन हकीकत क्या है ये पूरे सूबे को मालूम है। वही औरंगाबाद में शराबबंदी का सच उस वक्त सरेआम सरेराह दिखाई दिया जब नबीनगर में बाइक पर तस्करी कर ले जाया जा रहा शराब से भरा बोरा अचानक गिरकर फट गया। बस फिर क्या था?
यहां बड़े और छोटे का फर्क मिट गया और सबों का ध्येय या यूं कहें कि उनका लक्ष्य सिर्फ इतना था कि जिसके हिस्से जितना आया लोगों ने शराब को जमकर लूटा। इसी क्रम में सुबे में लागु पुर्ण शराबबंदी की वास्तविकता उभरकर लोगों के बीच आ गयी। यह पुरा नजारा शराबबंदी का सच जान लेने के लिये काफी था।
विदित हो की बिहार सरकार का दावा है कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है। पूर्ण शराबबंदी को अक्षरसः लागू करने खातिर सरकारी दावो पर यकीन करें तो प्रशासनिक अमला दिन रात लगा रहता है। लेकिन सच इसके न केवल उलट है, बावजूद इसके शराबबन्दी को पूर्णरूप से लागू करने में बिहार सरकार  अबतक सफल नही हो सकी है।

Comments are closed.