बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

शिवहर: रोजगार सेवक और विकास मित्र के खिलाफ भड़का लोगों का गुस्सा,घूस लेकर फर्जी लोगों का नाम लिस्ट में जोड़ने का आरोप

199

मनीष नन्दन सिंह/शिवहर

पटना Live डेस्क. शिवहर जिले में प्रशासनिक लापरवाही से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने सड़क पर बांस बल्ला गाड़कर सड़क जाम कर दिया…नाराज लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया…इस दौरान जिले का पिपराही मुख्य पथ घंटो जाम रहा..जिसके चलते गाड़ियों का आना-जाना पूरी तरह से ठप हो गया…सड़क जाम के चलते स्कूल की गाड़ियां भी फंस गई जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह जाम से बाहर निकाला…जिले के सरसौला पंचायत के वार्ड नंबर 9 और 10 के निवासियों ने जानकारी दी कि बाढ़ के चलते इलाके के कई घर पानी में डूबे थे.. लेकिन इस दौरान सरकार की तरफ से बाढ़ राहत के लिए मौके पर पहुंचे विकास मित्र और रोजगार सेवक ने जिनके घर में पानी नहीं भी घुसा था उस घर का भी फर्जी सर्वे कर उसका नाम बाढ़ पीड़ितों की लिस्ट में जोर दिया..लेकिन जो असल तौर पर बाढ़ से पीड़ित थे उनका नाम लिस्ट में नहीं जोड़ा गया…सड़क जाम कर रहे लोगों ने विकास मित्र रोजगार सेवक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और दोनों को सर्वे काम से हटाने की मांग की..इस दौरान लोगों ने बाढ़ राहत की लिस्ट में राहत से वंचित लोगों के नाम जोड़े जाने की मांग की…बाद में हंगामा बढ़ता देख सीओ युगेश दास और नगर थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया….

Comments are closed.