बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive (वीडियो) पटना में एसएचओ की मौजूदगी में रेत माफिया से पैसे वसूलते पुलिस कर्मी कैमरे में हुए कैद

294

बृजभूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में रेत माफिया और पटना पुलिस के सहयोग से गंगा का रेत बालू अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में बेधड़क पहुंचाया जा रहा है। रेत माफिया को इसके लिए पटना पुलिस को कुछ रुपए चुकाने पड़ते हैं। इसके बदले बिना चालान के ट्रैक्टरों पटना पुलिस जाने की खुशी खुशी अनुमति दे देती है। हद तो इस वसूली प्रकरण के
दौरान अमूमन दीदारगंज थाना प्रभारी भी सड़क पर मौजूद रहते है।
राजधानी पटना के दीदारगंज ओवर ब्रिज के पास प्रत्येक दिन हजारों ट्रैक्टर रेत वालों इस रास्ते से गुजरते हैं बिना चालान के पटना पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर को जाने की अनुमति दे दी जाती है।कुछ रुपए लेकर इसका ताजा तस्वीर आप देख सकते हैं। किस तरह पटना पुलिस कुछ रकम लेकर रेत बालू ट्रैक्टर को सड़कों से जाने की अनुमति दे रहे हैं। इस मामले में वसूली कर रहे हैं पुलिसकर्मी सुभाष कुमार से पूछा गया तब पटना LIVE संवाददाता को बताया कि रेत बालू का चालान नहीं है। इसके लिए गाड़ी रोके थे पैसे लेने की बात से तो इनकार कर दिया, लेकिन तस्वीर में साफ दिख रहा है लगातार ट्रैक्टर वालों से पटना पुलिस वसूली कर रहा है।थाना प्रभारी स्वयं दीदारगंज लक्ष्मण प्रसाद वहीं मौजूद थे।

Comments are closed.