बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना : दुर्गा पूजा की छुट्टियों में सचिवालय कर्मी गए थे घर,चोरों ने तोड़ डाला ताला,लाखों की संपत्ति की चोरी

182

पटना Live डेस्क. राजधानी पटना में चोरों ने एक बार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है… पुलिस की लोगों की सुरक्षा के तमाम दावों को फेल करते हुए एक सचिवालयकर्मी के घर भीषण चोरी हुई है…चोरों ने बड़े आराम से सचिवालय कर्मी के घर से 70 हजार रुपए नगद और लाखों के जेवरात उड़ा लिए….यह चोरी उस समय हुई है जब राजधानी पटना दुर्गापूजा की खुशियों में डूबा हुआ है.. और त्यौहारों के इस मौसम में पुलिस पटनावासियों के लिए सुरक्षा के तमाम दावे कर रही है…मोहल्लों में नियमित अंतराल पर गश्ती का दावा कर रही है…लेकिन चोरों ने पुलिस के तमाम दावो को धता बताते हुए घर का ताल तोड़ डाला.. और आराम से नगद और जेवरात की चोरी की…मामला शहर के मगध विहार कॉलनी का है जहां सचिवालय में काम करने वाले रामबाबू गुप्ता किराएदार के तौर पर रहते हैं…

सचिवालय कर्मी रामबाबू गुप्ता दुर्गा पूजा की छुट्टियों में सपरिवार अपने घर मुजफ्फरपुर गए हुए थे..इस दौरान दिनांक 30 सितंबर को उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर यह जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है…रामबाबू गुप्ता दो तल्ले के इस मकान में उपरी तल्ले पर रहते हैं…ताला टूटने की खबर सुनकर पटना पहुंचे रामबाबू गुप्ता ने जब घर की हालत देखी तो अवाक रह गए..दरअसल चोरों ने उनके घर के मेन गेट का ताला तो तोड़ा ही साथ ही घर में रखी आलमारी का ताला भी तोड़ दिया… और नगदी सहित जेवरातों की चोरी कर ली..और आराम से फरार हो गए…

उल्लेखनीय है कि जिस मकान में रामबाबू गुप्ता रहते हैं उसी मकान के प्रथम महले पर एक और सचिवालय कर्मी रहते हैं.. लेकिन वो भी दुर्गा पूजा की छुट्टियों में अपने पूरे परिवार के साथ घर गए हुए हैं..बस चोरों ने दोनों घरों के बंद होने का फायदा उठाया और आराम से घर के कोने-कोने की तलाशी लेकर लाखों की चोरी कर ली….

Comments are closed.