बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking (Exclusive) एसएसपी पटना के आदेश पर वाहन चेकिंग के दौरान 12 लाखो 68 हज़ार रुपये बरामद, आयकर विभाग जांच पड़ताल में जुटा

240

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर राजधानी के विभिन्न थानों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के पास स्थित पीपापुल पर हाजीपुर से आ रहे छोटे वाहनो की चेकिंग की जारी थी। वही चेकिंग के दौरान हाजीपुर से आ रहे बाइक सवार पंकज कुमार के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो पिट्ठू बैग से 12 लाख 68 रुपया बरामद किया गया। पुलिसिया पूछताछ में युवक द्वारा बताया गया की मेरा नाम पंकज कुमार है। मैं राजधानी पटना स्थित जमालरोड के चौरसिया ईलेक्ट्रिकल के स्टाफ हूँ। यह पैसा मैं जमालपुर ऑफिस में रुपये पहुचाने जा रहा हूँ। मामला संदिग्ध प्रतीत होता देख आलमगंज थाना की पुलिस ने इसकी सुचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी। तदुपरांत मामले की जनकरी आयकर विभाग से साझा की गई। सूचना मिलने पर आयकर विभाग दस्ता थाना पहुचा और बाइक समेत पंकज कुमार को अपने कब्जे में लेकर पूछ ताछ के लिये पटना ले गई है। वही प्राप्त सूचना के अनुसार आयकर विभाग चौरासीया इलेक्ट्रॉनिक्स के बाबत जानकारी इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।

Comments are closed.