बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

निर्भय हत्याकांड में पटना Live ने किया था खुलासा “महाकाल गैंग” और बिहटा – लगी मुहर – 7 गुर्गे गिरफ्तार

331

पटना Live डेस्क। सिनेमा मालिक निर्भय सिंह की हत्या के बाद पटना Live ने सर्वप्रथम बिहटा के कुख्यात महाकाल ग्रुप का न केवल हत्याकांड में शामिल होने का खुलासा किया था बल्कि निजी खुन्नस को भी एक कारण बताया था। हमने इस शीर्षक से बताया था पूरा सच

बड़ा खुलासा (महाकाल और बिहटा)-निर्भय सिंह की हत्या का सच – बिहटा में महाकाल गैंग का एक क्षत्र वर्चश्व और रंगदारी है स्पष्ट मकसद,निजी खुन्नस भी है एक कारण

बड़ा खुलासा (महाकाल और बिहटा)-निर्भय सिंह की हत्या का सच – बिहटा में महाकाल गैंग का एक क्षत्र वर्चश्व और रंगदारी है स्पष्ट मकसद,निजी खुन्नस भी है एक कारण

पटना पुलिस की विशेष टीम ने एक और बाइकर्स गैंग महाकाल के सरगना समेत छह गुर्गो को दबोच लिया। गिरोह राजधानी के पश्चिमी क्षेत्र में दानापुर से लेकर बिहटा तक दहशत फैला रहा था। गिरोह के सदस्य व्यवसायियों में डर पैदा कर रंगदारी वसूलना है। गिरफ्त में आए बदमाशों में सरगना विक्की कुमार,शिवम सरकार, रवि सरकार ,मनीष कुमार, रवि सिंह उर्फ हरे राम , विपुल कुमार और चंदन कुमार शामिल हैं। सभी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। उनके पास से चार देसी पिस्तौल और छह राउंड कारतूस बरामद हुए।

रंगदारी की करते है मांग फेंकते है पर्चा

निर्भय सिंह हत्याकांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस ने बिहटा के कुछ व्यवसायियों से बात की, तब महाकाल गैंग के बारे में पता चला। मालूम हुआ कि गिरोह के लड़के रंगदारी के लिए पर्चा फेंककर जाते हैं। रकम नहीं देने पर दुकान के बाहर गोलीबारी,मारपीट आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं। छेड़छाड़ और चेन स्नेचिंग में गिरोह सक्रिय है। पुलिस का दावा है कि निर्भय सिंह की हत्या की सुपारी लेने वाले अमित सिंह का महाकाल गैंग से साठ-गांठ है। उसके कहने पर गिरोह ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था।

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव

महाकाल गैंग को ध्वस्त करने के लिए फुलवारीशरीफ डीएसपी रामाकांत प्रसाद, पिपरा थानाध्यक्ष विकास कुमार और बुद्धा कॉलोनी थाने के दारोगा राजीव कुमार की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने व्यवसायियों से मिले कुछ मोबाइल नंबर के आधार पर अनुसंधान शुरू किया। जब पुलिस ने गैंग के सरगना और गुर्गो के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो दंग रह गई। उन्होंने फेसबुक और यू-ट्यूब पर दहशत भरे वीडियो और फोटो अपलोड कर रखते थे। किसी वीडियो में गुर्गे फायरिंग प्रैक्टिस करते नजर आए तो किसी में अत्याधुनिक हथियार का प्रदर्शन करते। टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान से विक्की सहित अन्य सदस्यों को दबोच लिया।

 

Comments are closed.