बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रावण वध के लिए गांधी मैदान तैयार – एक बजे दिन से मिलेगी एंट्री और भी है कई बेहद ख़ास इंतज़ाम

205

पटना Live डेस्क। शनिवार यानी 30 सितंबर को आज  विजयादशमी है। इस दिन असत्य पर सत्य के विजय स्वरूप राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण वध समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में आमलोगों की भीड़ हर साल उमड़ती है। भीड़ मैनेजमेंट ख़ातिर रावण वध समारोह को देखने आने वाले हुजूम की इंट्री  दोपहर एक बजे से शुरू हो  गई है।


गांधी मैदान में तैनात सभी सरकारी कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी संभाल ली है। महज़ कुछ मिनटों बाद विभिन्न गेटों से पब्लिक की इंट्री शुरू होने ही वाली है। तैनात अधिकारियों को पूरे गांधी मैदान के अंदर-बाहर घूम-घूम वस्तुस्थिति को लगातार जायजा लेते देखा जा रहा है। गांधी मैदान के हर एक गेट पर और कैंपस में बनाए गए वाच टॉवर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की गई है।जिससे पब्लिक की भीड़ को रेगुलेट किया जाएगा। पीएमसीएच में 24 घंटे एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम को चालू रखा गया है। जिसमें प्रर्याप्त संख्या में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ व मैनेजर की ड्यूटी पर तैनात है।
रावण वध समारोह के दौरान गांधी के हर बड़े गेट पर लाइफ सेविंग मेडिसीन, डॉक्टर और एंबुलेंस के अरेजमेंट्स दिए गए हैं। वॉच टॉवर से पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जा रही है। साथ ही सुरक्षा ख़ातिर तीसरी आंख द्वारा गांधी मैदान के अंदर और बाहर चप्पे चप्पे परकड़ी नजर रखी जा रही है।

 

Comments are closed.