बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ये क्या! मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने खुद ही उठा ली सर पर बोरियां और चल पड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच

339

पटना Live डेस्क. मीडिया की सुर्खियों में बने रहने और अपने समर्थकों के भरोसे को जीतने के लिए सियासतदां क्या कुछ नहीं करते..चाहे उनके साथ भोजन करने की बात हो चाहे..उनके घर जाने की बात हो चाहे दुख की घड़ी में उनके काम में हाथ बंटाने की बात..जी हां..बाढ़ की त्रासदी झेल रहे मधेपुरा जिले के सांसद इन दिनों अपनी जनता के साथ दिखने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते… जिले के उदाकिशुनगंज पहुंचे पप्पू यादव की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है..उनके समर्थक जहां उन्हें जनता का सच्चा हमदर्द बता रहे हैं वहीं उनके विरोधी उनकी तस्वीर पर खुद को दिखाने का आरोप लगा रहे हैं….दरअसल पप्पू यादव अपने लोकसभा क्षेत्र के बाढ़ से घिरे इलाकों के दौरे पर हैं..इसी क्रम में उदाकिशुनगंज पहुंचे पप्पू यादव एक बाढ़ राहत कार्य के दौरान चर्चा में आ गए…सांसद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए आए राशन से भरी बोरी को खुद अपने सर पर उठा लिया और उसे जगह पर रखने के लिए ले जाने लगे..कुछ लोगों ने उऩकी यह तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं…

इन तस्वीरों में वो सिर पर बोरा उठाए हुए हैं और लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. उनके आस-पास लोगों का हुजूम जमा है. ये तस्वीरें मधेपुरा के उदाकिसुनगंज की है जहां वो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सांसद ने एक बार फिर केंद्र व राज्‍य सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार में आयी बाढ़ को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित किया जाना चाहिए. सरकार को प्रभावित इलाकों के किसानों के कर्ज माफ कर देना चाहिये. पप्पू यादव की जन सेवा की यह कोई पहली तस्वीर नहीं है. वो कभी अपनी बुलेट से बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने निकल पड़ते हैं,तो कभी बाढ़ पीड़ितों के बीच खुद खाना बनाते दिख जाते हैं.

Comments are closed.