बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सांसद पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका,मांगा देश के पब्लिक स्कूलों का ब्योरा

199

पटना Live डेस्क. जन अधिकारी पार्टी के नेता और सांसद पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. पप्पू ने अपनी याचिका में देश के सभी पब्लिक स्कूलों का ब्योरा मांगा है. पप्पू ने कहा कि मैं इस याचिका के माध्यम से जानना चाहता हूं कि देश भर में कितने स्कूल राजनीतिक, बाबाओं और पूंजीवादी लोगों की है.

पप्पू ने कहा कि पूरे देश में 320 रेयान पब्लिक स्कूल हैं लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हई. सांसद के मुताबिक सभी स्कूलों के मालिक चारों संस्था से उपर हैं जो किसी का बात नहीं मानते. उन्होंने सभी पब्लिक स्कूलों के नियमों में मुछकुंद दूबे और कोठरी आयोग की सिफारिश को लागू करने की मांग की.

पप्पू यादव ने हरियाणा के सीएम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि खट्टर की खटारा सरकार के राज्य में संवेदना नहीं है और तो और प्रदुम्न नाम का कोई शब्द प्रधानमंत्री के मुंह से अब तक क्यों नहीं निकला.

Comments are closed.