बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सुपर Exclusive — पंचायत का तलिबानी फैसला,बाप ने दी बेटे को सजा पूरे गाँव मे निकाला जुलूस, पुलिस को नही मालूम

221

ब्रिज मोहन, वरीय संवाददाता, जमुई

बाल मुड़वाकर गांव घुमाया,गले में जूते-चप्पल की थी माला, पुलिस को नहीं है जानकारी

पटना Live डेस्क। गले मे एक तख्ती पर लिखा संदेश ये सुधरेगा सब सुधरेगा लडख़ड़ाते कदमो के साथ एक बूढ़ा बाप और सैकड़ो की भीड़ मुड़े हुए बाल,गले में जूते-चप्पल की माला और कमर में रस्सी डालकर अपने बेटे को गांव घुमाता पिता। यह सब कुछ सोमवार को सैंकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ और सभी तमाशबीन बने रहे। मामला जमुई जिले के चंद्रदीप थानान्तर्गत इस्लामनगर गांव का है। जाहिर सी बात है कि कोई पिता यूं ही पुत्र को ऐसी सजा नहीं दे सकता। बताया जाता है कि यह सजा गांव की पंचायत ने मुकर्रर की थी। हलांकि पुलिस ने इस मामले में अनभिज्ञता प्रकट की है।
रविवार की देर शाम इस्लामनगर गांव की एक विधवा  के साथ गांव के ही एक युवक ने प्रखंड कार्यालय के पिछवाड़े में दुष्कर्म का प्रयास किया था। पचास वर्षीया महिला घटना के वक्त शौच के लिए गई थी। इसी दौरान दुष्कर्म का प्रयास करते गांव के ही कुछ लोगों ने देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। बात को गांव वालों ने पुलिस तक जाने से रोक लिया और पंचायत लगाकर तालीबानी फैसला सुनाया। रविवार की रात हुई घटना की सजा सोमवार को दिन के उजाले में दी गई और समूचा गांव तमाशबीन बना रहा। तमाशा देखने वालों में से ही कई लोगों ने अपने मोबाइल स सूट किया। अब जब वीडीयो वायरल हो गया है तो किसी को कोई जबाव नहीं सूझ रहा है। वीडीयो में पिता-पुत्र जिस तरह भटकता दिख रहा है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पंचायत में दोनों की पिटाई भी हुई है। हलांकि पिटाई का कोई वीडीयो अभी तक सामने नहीं आया है।

Comments are closed.