बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार पुलिस का दारोगा बनने के लिए पास करना होगा पहले पीटी और मेंस तब होगा फिजिकल टेस्ट

175

पटना Live डेस्क। बिहार पुलिस में दारोगा की बहाली का फॉर्मूला इस बार बिल्कुल बदल गया है।अब फिजिकल टेस्ट की बजाए पहले उम्मीदवार को प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा पास करनी होगी और तब आखरी दौर में शारीरिक परीक्षा ली जाएगी। पूर्व में आवेदक को पहले शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद लिखित परीक्षा देनी होती थी।

नई व्यवस्था में बहाली राज्य कर्मचारी चयन आयोग की बजाए पुलिस अवर सेवा आयोग के माध्यम से होगी।मंगलवार को कैबिनेट ने बिहार पुलिस मैनुअल में संशोधन को मंजूरी दे दी। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि कुल रिक्तियों का आधा प्रोन्नति से भरा जाएगा।
बहाली के पदों का 1% राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित होगा। डीजीपी हरेक वर्ष जुलाई में प्रोन्नति वाले पदों की सूची बनाएंगे। बाकी पद सीधी भर्ती से भरेंगेे। उर्दू के जानकार दारोगा के पद भी सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। सबसे पहले 200 अंक की प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी। पास करने के लिए न्यूनतम 30 % अंक लाना होगा।

मुख्य परीक्षा के लिए रिक्त पदों के 20 गुना उम्मीदवार चुने जाएंगे। इसमें 200 अंक की सामान्य हिन्दी और 200 अंक का एक अन्य पेपर होगा। मेन्स में एससी-एसटी के लिए 33 %, पिछड़ा -अति पिछड़ा वर्ग के लिए 35 %, सामान्य के लिए न्यूनतम 40 % अंक अनिवार्य। फिजिकल के लिए रिक्ति से 6 गुना को मौका दिया जाएगा।

Comments are closed.