बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पैसे खर्च कर तेजस्वी फॉलोअर्स जुटा रहे है ताकि मोदी और नीतीश से मुकाबला कर सके

213

पटना Live डेस्क। सूबे की सियासत में महागठबन्धन के टूटने के बाद से राजद ने नीतीश कुमार के खिलाफ ऑल आउट वार का ऐलान करते हुए हर मोर्चे पर जंग शुरू कर दिया है। इसी कवायद में सोशल मीडिया पर भी नीतीश के खिलाफ राजद ने जबरदस्त मुहिम चला रखा है। इधर पूर्व डिप्टी सीएम ने बिहार समेत देशभर की जनता से जुड़ने के लिए तेजस्वी यादव ने फेसबुक पेज बना रखा है। जिस पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं। लेकिन अब तेजस्वी यादव को लगने लगा है कि अगर मोदी और नीतीश दोनों से एक साथ मुकाबला करना है तो इतने फॉलोअर्स से काम नहीं चलने वाला है। फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए तेजस्वी यादव ने अब पैसे खर्च कर खुद को जबर्क़दस्त ढंग से प्रमोट कराना शुरू कर दिया। साथ ही लागतार ट्वीटर, फेसबुक और सभी लोकप्रिय सोशल मीडिया मंचो पर सक्रिय है।

                 नीतीश कुमार को काउंटर करने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों मैदान में कूद चुके हैं। इसी कवायद में तेजस्वी ने  सूबे के हर जिले में जनाधार अपमान यात्रा पर है। ताकि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 27 अगस्त को निर्धारिती रैली में ज्यादा से ज्यादा लोगो की सहभागिता हो ताकि नीतीश सरकार को अपने समर्थन का झलक दिखाया जा सके।


तेजस्वी की इस यात्रा को बिहार की जनता का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। लेकिन तेजस्वी यादव को ये अच्छे से पता है कि अब उनकी पार्टी का मुकाबला सिर्फ नीतीश कुमार से ही नहीं बल्कि केंद्र में बैठे पीएम मोदी से भी है और लड़ाई जब बड़ी हो तो जनाधार का स्तर भी व्यापक होना चाहिए। इसी कवायद में ये तमाम कवायद किये जा रहे है।

आपको बता दें कि फेसबुक पर अपना पेज बनाने के बाद उसपर ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए उसे प्रमोट कराना पड़ता है। इसके लिए फेसबुक पैसे लेता है और आपके पेज को स्पॉन्सर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है। सक्रीन शॉट में साफ देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव के पेज ने नीचे स्पांनसर लिखा है। इसका मतलब ये हुआ कि यूजर ने अपने पेसबुक पेज को प्रमोट करा रखा है।

Comments are closed.