बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर -बिहार में भी बैन हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’,सीएम नीतीश ने दिया निर्देश

220

पटना Live डेस्क। तमाम कंट्रोवर्सीज और विवादों के बीच संजय लीला भंसाली की बेहद चर्चित फ़िल्म पद्मावती को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिहार में बैन लगाने का निर्देश मंगलवार को दे दिया। हुआ यूं कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहा विवाद मंगलवार को बिहार विधानसभा तक पहुंच गया।
बिहार के सुपौल जिले के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिल्म पद्मावती पर बैन लगाने से संबंधित का पत्र सौंपा। नीतीश कुमार ने फिल्म ‘पद्मावती’ पर बैन लगाने के लिए स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को कहा कि जब तक विवाद खत्म नहीं हो जाता, बिहार में फिल्म ‘पद्मावती’ का प्रदर्शन नहीं होगा।


इसके बाद नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिहार में फिल्म पर बैन लगाने का निर्देश दे दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि जब तक संजय लीला भंसाली और फिल्म से जुड़े लोग विवाद के संबंध में सफाई नहीं देंगे,बिहार में भी यह फिल्म प्रदर्शित नही होगी।

 

Comments are closed.