बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में 30 लाख के पुराने नोट बरामद, बिल्डर समेत 4 दलाल भी गिरफ्तार

262

पटना Live डेस्क। मुल्क में 5 सौ और हज़ार के पुराने नोटो का चलन बंद हो चुका है। वही पुराने बड़े नोटो को बदलने की आखरी तारीख यानी 31 मार्च भी खत्म हो चुका है। बावजूद देश भर में प्रचलन में बंद हो चुके 500 और 1000 के नोटो का बड़ी मात्रा में लगातार पकड़ा जाना जारी है।इसी कड़ी में अभी अभी राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा 30 लाख के पुराने नोट बरामद किए गए है। यह रुपये बिल्डर विनोद विश्वास के अपार्टमेंट से बरामद किए गए है। साथ ही बिल्डर समेत कमीशन पर 5 सौ और हज़ार के नोट बदलने वाले 4 दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों का दावा है कि मोटा कमीशन लेकर अभी भी राजधानी में पुराने नोट बदलने का खेल जारी है। वर्त्तमान में नोट बदलने का प्रतिशत 70 % तक जा चुका है यानी अगर आपके पास 1000 रुपये का पुराना नोट है तो आपको उसके महज 300 रुपये मिलेंगे। चुकी नोट रद्दी में तब्दील होने के कगार पर है लोगबाग भागते भूत की लंगोटी वाले कवाहत को चरितार्थ कर रहे है।

 

Comments are closed.