बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(वीडियो) मधेपुरा के एक अधिकारी ने पूरा मिनी थिएटर बुक कर मित्रो के साथ बार बाला पर जमकर उड़ाए नोट लगाए ठुमके

196

पटना Live डेस्क। अमूमन सार्वजनिक जीवन जीने वाले सरकारी अधिकारी,खादी,खाकी या किसी भी क्षेत्र के सम्मानित और खास ओहदे पर आसीन व्यक्ति से आम आदमी  संयमित और सामाजिक मर्यादा,नैतिकता की उम्मीद करता है।लेकिन जब ऐसे लोग कोई अनैतिक कार्य करते है तो वो एक बड़ी खबर का बायस बन जाता है। ऐसी ही एक खबर बिहार के बेहद चार चर्चित लोकसभा क्षेत्र मधेपुरा में घटित हुई है।

मधेपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत एक अधिकारी जिनका नाम सुभाष कुमार है ने विगत दिनों मिनी थियेटर में बार बाला के ठुमके पर खूब नोट उड़ाए और खुद भी झूम झूम कर ठुमका लगाकर काफी चर्चित हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों सम्पन्न हुए दशहरा मेले में लगाए गए एक मिनी थियेटर में बार डांसर के ठुमके लगाये जाने की जानकारी मिलने पर अधिकारी सुभाष कुमार ने पूरे शो को अपने और मित्रों के लिए बुक कर लिया।


ताकि जमकर डांसर के डांस का आनंद उठा सके। सुभाष ने कोशिश तो बहुत की अपने गैर मर्यादित आचरण को दुनिया की नज़रों से बचाने की लेकिन जब मित्रो के बीचभेदिया हो तो आखिर उनकी हरकतें कब तक छुपी रहती।हुआ यूं कि मिनी थिएटर में जैसे ही स्टेज पर महिला डांसर नेने कदम रखा और गाने पर थिरकना शुरू किया साहब भी आनंदित होने लगे। आखिर कब तक खुद को रोकते। सो अधिकारी होने का गुमान और पैसे का रुआब फुट पड़ा और फिर साहब कुर्सी से उठ नोट उड़ाने लगे।


सामने आए क्लिप में अधिकारी सुभाष कुमार ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का खुलकर मुजाहिरा किया है।बहुमुखी कहने में इसलिए कोई अतिशयोक्ति नही है क्योंकि साहब में प्रतिभा है तभी तो नौकरी पाइ है। साथ ही प्रतिभा का ही कमाल है कि नौकरी में  तनख्वाह भले ही मामूली है पर साहब अपनी मस्ती ख़ातिर मिनी थिएटर का एक पूरा शो ही सिर्फ खुद और खुद से जुड़े कथित अपनो ख़ातिर बुक कर लेते है। फिर साहब अपने रुआब में नोट भी उड़ाने में कंजूसी नही करते है। साथ ही इस बात से भी उनकी प्रतिभा झलकती है कि साहब ने जम के मस्ती की ठुमके लगाए नोट उडाये पर मजाल है कि उनके पाव जरा भी लड़खड़ाए यानी साहब पूरी तरह होशोहवास में बार डांसर पर नोटो के जरिये कृपा बरसाते रहे।

आप भी देखे……

 

Comments are closed.