बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (exclusive वीडियो) ग़ज़ब ! बिहार में अब दूध की जगह शराब की होम डिलीवरी कर रहे है, हुई गिरफ्तारी तो खुला राज

226

ब्रिज भूषण कुमार, संवाददाता

पटना Live डेस्क।  सूबे में पूर्ण शराबबंदी के मोटे मुनाफ़े खातिर शराब तस्कर नये नये तकनीक अपना कर लगातार शराब तस्करी कर रहे है। हालात का अन्दाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि जो अब तक राजधानी पटना में दूध बेच करते थे अब शराब तस्करी का नया तकनीक अपना कर दूध देने वाले भी दूध के गैलन में शराब छिपा कर दूध देने के बजाये शराब का कर रहे थे होम डिलीवरी कर रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र का है जहाँ नगर निकाय चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए पुलिस ने हर चौक चौराहे पर गस्ती कर वाहन चेकिंग अभियान चला रखी है, इसी दौरान पादरी के हवेली के पास से दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर दूध के गैलन में शराब छिपा कर दूध देने के बजाये शराब का होम डिलीवरी करते थे।दोनों तस्करो की पहचान मुनीब राय  और सुनील राय के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस तस्करो से कड़ी पूछताछ में लगी हुई है।

Comments are closed.