बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रिकॉर्ड छठी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार

190

पटना Live डेस्क.  जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने  छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी के साथ बनी उऩकी सरकार को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. फिलहाल मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार और बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम पद पर सुशील कुमार मोदी ने शपथ ग्रहण किया. सरकार के बाकी मंत्रियों का शपथ ग्रहण बहुमत हासिल करने के बाद होगा. बुधवार की शाम नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद महागठबंधन सरकार गिर गयी थी.इसके बाद कुछ घंटों के ही राजनीतिक घटनाक्रम में बीजेपी ने नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल के नेता चुने जाने का एलान कर दिया. नीतीश कुमार ने देर रात ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया था और कुल 131 विधायकों के समर्थन का दावा किय़ा.

वहीं सुशील मोदी ने बिहार के नए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के समय नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगते रहे. वहीं भारत माता की जय के नारे भी लगते रहे.

ग्यारह मिनट के चले इस शपथ ग्रहण समारोह में केवल मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने और बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील मोदी ने ही शपथ ली है, और अब 29 जुलाई को नीतीश कुमार को बहुमत सिद्ध करना होगा.

मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीतीश को बधाई दी और उपमुख्यमंत्री बनने पर सुशील मोदी को भी बधाई दी और कहा कि आशा करते हैं कि साथ मिलकर हम बिहार के विकास और तरक्की करेंगे.

Congratulations to @NitishKumar ji & @SushilModi ji. Looking forward to working together for Bihar’s progress & prosperity.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 27, 2017

मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने बिहार के हित में निर्णय लिया. उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मैं राहुल के एक-एक सवाल का जवाब दूंगा और बताउंगा कि मैंने ऐसा फैसला क्यों लिया?

My decision is in Bihar’s interest and for its development: #NitishKumar after being sworn in as Bihar CM pic.twitter.com/qEvuQaQIji

— ANI (@ANI_news) July 27, 2017

उन्होंने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है बिहार का विकास और अब बिहार का विकास ही मेरी प्राथमिकता है. शपथ लेने के बाद राजभवन से नीतीश कुमार अपने आवास के लिए रवाना हो गए.

वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब हम बिहार की जनता के सामने साफ सुथरी छवि के साथ उपस्थित होंगे और बताएंगे कि कैसे अपने स्वार्थ के लिए लोग बदल जाते हैं.

Entered in govt with clean slate,keen desire of writing a positive story for Bihar ppl, only to find opportunist rival tweets Tejashwi Yadav pic.twitter.com/H1TjDCIreb

— ANI (@ANI_news) July 27, 2017

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा होगा बिहार का विकास, जो प्रभावित हो रहा था अब हम साथ मिलकर बिहार के विकास को प्राथमिकता देंगे और यही हमारा लक्ष्य है. हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.

वहीं, जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो फैसला नीतीश ने लिया है वह काबिले तारीफ है. मैं उन्हें बधाई देता हूं.

शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का कोई भी सदस्य राजभवन नहीं पहुंचा था. इस बीच नई सरकार के आने का असर दिखना शुरू हो गया है और नेम प्लेट बदले जा रहे हैं. सबसे पहले अब्दुल बारी सिद्दीकी का नेमप्लेट हटाया गया और उसके बाद सफाई कर्मचारी चैंबर की सफाई कर रहे हैं.

एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को बधाई दी है और कहा है कि बिहार में अब विकास की बयार बहेगी और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और नीतीश की साफ सोच के साथ बिहार आगे बढ़ता रहेगा.

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी.

शपथ ग्रहण को लेकर आज सुबह से एक ओर जहां जदयू और एनडीए खेमे में खुशी की लहर है वहीं पूर्व गठबंधन के दोनों घटक दलों में मायूसी और नाराजगी देखी जा रही है.

 

 

Comments are closed.