बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सीएम का विरोधियों पर वार,कहा-न भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त किया है,न ही करेंगे,जीरो टॉलरेंस की नीति रहेग जारी

184

पटना Live डेस्क.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने उपर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों का करारा जवाब दिया है..सीएम ने कहा कि,हमने भ्रष्टाचार को न तो कभी बर्दाश्त किया है और न ही करेंगे…भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति रही और वो जारी रहेगी…वहीं शराबबंदी पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग शराबबंदी के समय ह्यमन चेन बनाकर खड़े थे,आज वही इसका विरोध कर रहे हैं..बिहार की जनता ने शराबबंदी का समर्थन किया है…शराबबंदी के चलते कई घरों की खुशियां लौट आयी हैं…

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आज बिहार के विकास के लिए दो-दो इंजन लगा हुआ है.. राज्‍य का विकास तेजी से होगा..

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि इस बार बाढ़ का स्वरूप विकराल था.. काफी अधिक नुकसान हुआ है.. आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार ने काफी मदद की है. सेना देने की बात हो या एनडीआरएफ के जवान की या फिर राहत पैकेज की, हर समय केंद्र ने बिहार की तत्‍काल मदद की..

 

 

Comments are closed.