बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

समझौता के बाद शादी के लिए कानूनी संघर्ष में जुटे निखिल -सुरभी

262

रवीश कुमार, स्पेशल कोरेस्पोंडेंट
# कोर्ट ने कहां रूलिंग दिखाए ,गुरुवार को होगी पुनः सुनवाई
# निखिल से मिलने कोर्ट पहुंची सुरभी कहीं प्यार की होगी जीत
# फरार ब्रजेश पांडे ,मृणाल किशोर, संजीत शर्मा के गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

पटना Live डेस्क। राजधानी का बहुचर्चित अंतर्जातिय निखिल -सुरभी मामले की समझौता के बाद शादी के लिए निखिल -सुरभी कानूनी संघर्ष में जुट गये हैं।कोर्ट ने बचाव पक्ष के वकील से कहां की रूलिंग दिखाईएं।दोनों की शादी के मसले पर पुनः गुरुवार को सुनवाई होगी । निखिल -सुरभी , दोनों ही अंतर्जातिय थे।दोनों के बीच पनपा प्यार शुरूआती दौर से ही संघर्ष में रही ।समाज में फैले कई कुरूतियों का प्रभाव इनके परिवार एवं रिश्तेदारों पर भी रहा और दोनों का परिवार को यह प्यार कतई स्वीकार नहीं था।लेकिन सुरभी प्यार को हर हाल में पाना चाहती थीं। सुरभी ने बीते दिसंबर माह में एससी/एसटी थाने में मामला दर्ज करायी । इस प्यार की कहानी में कई हाई प्रोफाइल लोगों की कलई खुली और कानून के घेरे में आ गये ।इसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडे ,इभेंट कारोबारी मृणाल किशोर फरार चल रहें हैं । ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी, उसके भाई एवं पिता को एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । निखिल के गिरफ्तारी के बाद सुरभी-निखिल का प्यार नदी के दो धारा के समान हो गया था। प्यार तो था लेकिन मिलन अधूरा लग रहा था। सुरभी ने प्यार पाने की जिद नहीं छोड़ी और निखिल से मिलने जेल और कोर्ट पहुंचने लगीं । सुखी प्यार में हरियाली आ गयी । दोनों अपने हित को देखते हुये शादी करने का निर्णय लिया और कोर्ट में दोनों ने समझौता पत्र दाखिल कर दिया । इधर सुरभी ने बालिग होने का दावा भी अपने शपथ पत्र में कर दीं। दोनों प्यार को बरकरार रखने के लिए शादी करने पर आतुर है लेकिन निखिल ,सुरभी द्वारा दर्ज कराया गया दो मामले में जेल में बंद हैं । बीते मंगलवार को जेल से शादी करने के लिए निखिल ने निबंधन कार्यालय में जाने की इजाजत मांगी थीं । बुधवार को बचाव पक्ष के वकील जय प्रकाश सिंह ने बहस करते हुये शादी करने का दावा पेश किया और कहां की दोनों बालिग है और मर्जी से बिना दबाव शादी करना चाहते हैं । मानवता एवं समाजिक न्याय के तहत दोनों को शादी करने की इजाजत दिया जाएं। संविधान में भी ऐसा उल्लेख हैं की दोनों बालिग है तो शादी कर सकते हैं ।अंतर्जातिय शादी पर सरकार कई तरह की सुविधाएं एवं संरक्षण देती हैं । वहीं सरकारी वकील संतोष सिंह ने आपत्ति जताया और कहां की एससी/एसटी का मामला समझौता में नहीं आता हैं । कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अखिलानंद द्रिवेदी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बचाव पक्ष के वकील को रूलिंग देने को कहां हैं । निखिल -सुरभी की शादी होगी की नहीं इसका फैसला गुरुवार को होगी ।बुधवार को शादी पर सुनवाई के दिन जेल से जहां निखिल प्रियदर्शी आया था वहीं सुरभी भी कोर्ट आयी थीं ।दोनों के परिवार वाले भी शामिल थे। आईजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने पटना पुलिस को पत्र लिखते हुये फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की पहल किया हैं । कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ पूर्व में वारंट जारी कर चुकी हैं ।

Comments are closed.