बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

क्या ‘वन प्लस 5’ पर भारी पड़ेगा ‘ऑनर 8 प्रो’ स्मार्टफोन ?

206

पटना Live डेस्क। भारत में चीनी स्मार्टफोन हुवावे ने गुरुवार, 6 जुलाई को ‘ऑनर 8 प्रो’ स्मार्टफोन लॉन्च किया गया। बता दें कि इस फ़ोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस स्मार्टफोन को नेवी ब्लू, प्लेटिनम गोल्ड और मिडटनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 है। 10 जुलाई को शाम में ‘ऑनर 8 प्रो’ एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन के प्राइम सदस्यों के लिए लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन को अमेज़न, गेमलोफ्ट, गोप्रो, जांट वीआर और डीप सिल्वर फिशलैब्स के साथ भागीदारी में डिजायन किया गया है और साथ ही एक बॉक्स दिए जाने की व्यवस्था है जो वर्चुअल रियलिटी हेडसेट की तरह काम करेगा। यह डिवाइस दो कलर में उपलब्ध करायी जाएगी यानी मिडनाइट ब्लैक और नेवी ब्लू रंगो में मिलेगी।

‘ऑनर 8 प्रो’ की स्पेसिफिकेशन :

  1. 4,000 mAH की बैटरी।
  2. 5.7-इंच क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले।
  3. किरिन 960 प्रोसेसर।
  4. 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल मैमोरी।
  5. 256 जीबीवाले माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट ।
  6. ईएमयूआई 5.1 ओएस ।
  7. 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा।
  8. सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ।

 


हाल ही में बाज़ार में ‘वनप्लस 5’ स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था जिसका उसके लॉन्च से पहले से ही काफी डिमांड था और जो फिलहाल टॉप पर चल रहा है। मालूम हो कि ‘वनप्लस 5’ (6जीबी/64जीबी) की कीमत 32,999 रुपए है। ‘वनप्लस 5’ को टक्कर देने के मकसद से ही ‘ऑनर 8 प्रो’ स्मार्टफोन को मार्केट में काम दाम में सारे फीचर्स के साथ उतारा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि ‘ऑनर 8 प्रो’ ‘वनप्लस 5’ को पीछे छोड़ पाता है या नहीं ?

Comments are closed.