बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

सभी विशेषताओं से लैस जियो फोन की 24 अगस्त से शुरु होगी प्री-बुकिंग,हो जाइए तैयार

258

पटना Live डेस्क.  रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स के लिए धमाकेदार घोषणाएं की. मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी जियो फीचर फोन लॉंच करने जा रही है जिसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरु होगी. मुकेश अंबानी ने कहा कि इस फोन को बनाकर जियो वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर देगा. जियो फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके टीवी से कनेक्ट होना है. जियो फीचर फोन VoLTE नेटवर्क पर चलेगा. इसमें JioTV और जियो सिनेमा ऐप्स प्री-इन्सटॉल होंगे. इसमें खुद का डिजिटल असिस्टेंट होगा, जो कि 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा.

जानिए जियो फोन के बारे में

-जियो फोन 15 अगस्त से यूजर्स टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा.
-मुकेश अंबानी ने कहा, हर हफ्ते 50 लाख जियो फोन उपलब्ध कराए जाएंगे.
-जियो फोन के लिए कंपनी 15,00 रिफंडेबल सिक्युरिटी लेगी.

 

प्री-बुकिंग
– यूजर्स Jio.com और जियो डिजिटल स्टोर से इस फीचर फोन की प्री-बुकिंग करा सकते हैं.
-प्री-बुकिंग करने के बाद यूजर्स के हाथ में सितंबर 2017 से जियो फोन आएगा.
-इस फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
-जियो यूजर्स को 153 रुपए में फ्री डाटा कॉल और अनलिमिटिड डाटा देगा.
-जियो जियो फोन में NFC टेक्नोलॉजी इंट्रोड्यूस करेगा.
-मुकेश अंबानी ने कहा, जियो सर्विस अगले 12 महीने में देश की 99 फीसदी जनसंख्या को कवर करेगी.

जियो फोन की विशेषताएं
– अल्फा न्यूमेरिक कीपैड
– 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले
– एफएम रेडियो
– टॉर्च लाइट
– हेडफोन जैक
– एसडी कार्ड स्लॉट
– फोर-वे नेविगेशन सिस्टम
– फोन कॉन्टेक्ट
– कॉल हिस्ट्री
– जियो ऐप्स

Comments are closed.