बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा-बाढ़ से दोनों देश प्रभावित,मिलकर निकालेंगे हल

198

पटना Live डेस्क. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने कहा है कि बाढ़ के चलते नेपाल और बिहार दोनों को त्रासदी झेलनी पड़ती है इसलिए भारत और नेपाल दोनों मिलकर इस समस्या का हल निकालेंगे. नेपाली पीएम ने कहा कि इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बातचीत हुई है. भारत दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने बोधगया में महाबोधि मंदिर और रॉयल थाई मंदिर का परिभ्रमण किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जहां से भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को करुणा का संदेश दिया. इस पवित्र भूमि पर आकर मैं सुखद महसूस कर रहा हूं. बौद्ध धर्म आज विश्व में लोकप्रिय है. बुद्ध की शिक्षा दया, करुणा, शांति और मानवता का संदेश देती है. यह आने वाली पीढिय़ों के लिए भी प्रेरणास्रोत है.नेपाली पीएम ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर चीवर अर्पित किया. पवित्र बोधिवृक्ष को पुष्प अर्पित कर पूजा की. साथ ही नौ बार परिक्रमा भी की.
इससे पहले बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचने पर नेपाल के पीएम व उनकी पत्नी सहित शिष्टमंडल को बोधगया महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से प्रतीक चिह्न भेंट किया गया. डीआइजी राजेश कुमार ने बौद्ध धर्म की पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने नेपाल के पीएम की पत्नी को भागलपुरी सिल्क की साड़ी भेंट की थी. महाबोधि मंदिर परिसर स्थित बुक स्टॉल पर प्रधानमंत्री ने ग्यारह किताबें भी लीं.

Comments are closed.