बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच पीएम ने की सीएम से बात,हरसंभव सहायता का दिया भरोसा

175

पटना Live डेस्क. राज्य में बाढ़ के बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर हर सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है. पीएम ने मुख्यमंत्री से राज्य में बाढ़ के ताजा हालात की जानकारी ली और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार बिहार के साथ है. उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार बिहार सरकार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी. पीएम ने नीतीश कुमार से बाढ़ से प्रभावित इलाकों के बारे में पूरी जानकारी ली कहा कि इसपर पूरी सतर्कता बरती जाए ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो. इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए और बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार सर्वेक्षण किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं बाढ़ पीड़ित लोगो के साथ हैं. केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. एनडीआरएफ की टीमें बिहार भेजी गई हैं जो बचाव और राहत के कार्य में लग गई हैं. मुश्किल की इस घड़ी में हम बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ हैं. उधर सीएम नीतीश कुमार भी राज्य में बाढ़ की स्थिति देखने के लिए हवाई सर्वेक्षण पर निकले हैं.

 

 

Comments are closed.