बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

76.32 लाख रुपये का भूखंड खरीदने वाली कंपनी ने लालू के बच्चों को क्यों बनाया निदेशक ? ये है सच………. !

200

पटना Live डेस्क। भाजपा के नेता सुशील मोदी ने आज 28 जून को एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर एक आरोप लगाया लगाया। सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव के परिवार के पास एक और बेनामी संपत्ति हैं। इस बार सुशील मोदी द्वारा लगाये गये लालू यादव पर यह आरोप है कि जिस समय राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद रेल मंत्री थे, उस समय कोलकाता की एक कंपनी ने 76.32 लाख रुपये के एक भूखंड के साथ एक मकान खरीदा था। अब इस कंपनी ने लालू के दोनों बेटों और दो बेटियों को अपना निदेशक बना लिया है।

साथ ही उन्होंने यह तक कह डाला कि वह ऐसे हालात बना देंगे कि नीतीश कुमार को लालू के बेटों को सरकार से हटाना पड़ेगा। राजद दल से बयान दिया गया कि, “कोई सुशील मोदी को यहाँ गंभीरतापूर्वक नहीं लेता है क्योंकि उनकी सारी बातें बेतुकी और बेबुनियाद ही होती है।”

Comments are closed.