बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – (वीडियो)एसडीपीओ फुलवारी के नेतृत्व पुलिस ने 11 दिनों से लापता ड्राइवर की हत्या की गुत्थी सुलझाई,3 गिरफ्तार,शव किया बरामद

486

अजित कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पश्चिमी पटना

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र से दीवाली की रात से अचानक लापता हुए ईसापुर निवासी वाहन चालक मुकेश के मामले में एसडीपीओ फुलवारी रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस ने घटना के 11 दिनों बाद आखिरकार मामले से पर्दा उठाते हुए मुकेश का शव बरामद कर लिया है। मुकेश के लापता होने पर परिजनों ने फुलवारी थाने में मामला दर्ज कराते हुए मकतूल के 3 दोस्तों पशक जाहिर किया था। मामले की गभीरता को देखते हुये पुलिस ने तफ़्तीश शुरू कर दी और मामले के उद्भेदन ख़ातिर दोस्तो से मुकेश के बाबत जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया।
उल्लेखनीय है कि दिवाली के दिन से लापता मुकेश की लाश स्थानीय कब्रिस्तान से डीएसपी ने जमीन खोद कर निकलवाया। मौके पर डीएसपी रमाकांत प्रसाद,बीडी ओ शमशीर मलिक,इंसेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ,खगौल इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय , बेउर थानेदार आलोक कुमार समेत रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मुस्तैद रहे। वही मुकेश का शव देख परिजनो और स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा तो पुलिस ने लाठियां भांज लोगों को खदेड़ा। फुलवारी शरीफ थाना के आसपास बाजार की दुकानों को प्रशासन ने एहतियातन बन्द कराया। हालात तनावपूर्ण  बना हुआ है लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है।

पल पल की गतिविधियों पर आला पुलिस अधिकारियों की नजर बनी हुई है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। परिजनों में लाश मिलने की खबर के बाद से चीत्कार मचा है। बड़ी संख्यां में महिलाएं भी थाना पहुंची थी लेकिन हालात तनावपूर्ण देख लाश को सीधे पीएमसीएच भेज दिया गया ।

Comments are closed.