बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘मोटो ज़ेड2 प्ले’ स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 8 जून से शुरू, अमेरिका के बाद भारत में होगी लॉन्च

179

पटना Live डेस्क। भारत में भी जल्द ही मोटो ब्रांड के स्मार्टफोन मोटोरोला ‘मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन’ लॉन्च होने जा रहा है और इस गैजेट के लिए 8 जून से आप प्री-बुकिंग कर सकते हैं। यह ऐलान मोटोरोला कंपनी ने ट्वीटर के माध्यम से किया, जिसमें प्री-बुकिंग की जानकारी भी दी गयी है। साथ ही यह भी बताया गया कि लोग 2 हज़ार रुपये जमा कर, मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। बाद में बचे हुए पैसे को जमा करने के लिए कुछ महीने का समय दिया जाएगा और ब्याज़ के लिए भी चिंता नही करनी है क्योंकि ब्याज़ 0 प्रतिशत है।

लेनोवो ने अपने मोटो ब्रांड के स्मार्टफोन मोटोरोला मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन को अमेरिका में पिछले ही हफ्ते लॉन्च किया था। मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन, मोटो ज़ेड प्ले का अपग्रेडेड वेरिएंट है और इस न्यू स्मार्टफोन के सारे फीचर्स लाजवाब है। बस यही नही कंपनी मोटो ज़ेड 2 प्ले के साथ मोटो आर्मर पैक भी दे रही है। बता दें कि मोटोरोला कंपनी ने जून के दूसरे हफ्ते में ही एक लॉन्च इवेंट भी रखा है तो माना जा रहा है कि भारत में मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन को उसी इवेंट में ही लॉन्च किया जाना है। स्मार्टफोन को दो कलर में उपलब्ध कराया जाना है, पहला ‘लूनर ग्रे’ और दूसरा ‘फाइन गोल्ड’ कलर । साथ ही साथ कंपनी ने ग्राहक के लिए कई ऑफर का भी ऐलान किया है। अमेरिका में मोटोरोला के इस फोन की कीमत 499 डॉलर है जो कि करीब 32,200 रुपये होता है।


क्यों खरीदें मोटोरोला मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन ?

1) मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। इसमें मोटो वॉयस असिस्टेंट भी मौजूद है और यह पूराना व नये सारे मोटो मॉड्स को सपोर्ट करेगा।
2) मोटो ज़ेड2 प्ले वाटर रेप्लेंट भी है और इसमें नैनो कोटिंग का इस्तेमाल हुआ है।
3) इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ है।
4) स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
5) मोटो ज़ेड2 प्ले 5.99 मिलीमीटर मोटा है और इस स्मार्टफोन में मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसका डिजाइन पहले के मोटो सेट्स से काफी अलग और अच्छा रखा गया है।


6) मोटो मॉड्स से कनेक्ट करने के लिए इस फोन के पिछले हिस्से पर 16 प्वाइंट कनेक्टर है।
7) होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।
8) फोन में माइक्रो एस-डी कार्ड के लिए सपोर्ट तो मौज़ूद है ही साथ में ग्राहकों को दो विकल्प प्रोवाइड कराया गया है। या तो वे 3 जीबी रैम सह 32 जीबी स्टोरेज का चयन कर सकते हैं या तो वे 4 जीबी रैम सह 64 जीबी स्टोरेज का।
9) कैमरे की बात करें तो रियर कैमरा पिछले हिस्से पर अंगूठीनुमा उभार के अंदर है और रियर सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। साथ ही ये फोन लेज़र और डुअल ऑटोफोकस लेंस के साथ है। इसके अलावा फ्रंट पैनल पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। पहली बार मोटो ने डुअल सीसीटी फ्लैश दिया है।
10) मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है और इसमें मोटो पावर बैंक है जो अतिरिक्त 22000 एमएएच की बैटरी क्षमता देता है।

Comments are closed.