बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

खुलासा (वीडियो)नाबालिक बच्चों से कराई जा रही है शराब की तस्करी, देशी पाउच के संग गिरफ्तार बच्चे ने खोला राज

235

बृज भूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटना सिटी

पटना Live डेस्क।ऑपरेशन विश्वास के तहत शराब के खेप की घर-पकड़ करने के बाद भी शराब कारोबार जारी है। ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चोरवा मंदिर के पास का है। जहाँ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार प्लास्टिक के तीन बैग में ले जा रहे भारी मात्रा में देश शराब के पाउच साथ एक 9 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया गया। वही दो बच्चे प्लास्टिक का बैग छोड़ कर भागने में सफल रहे। पुलिस की माने तो शराब कारोबारी पुलिस को गुमराह करने के लिए इस धंधे में अब छोटे बच्चे को भी शामिल करने लगे है। ताकि पुलिस के आखो में धूल झोक कर अपना कारोबार चला सके। वही कारोबार में शामिल बच्चे का कहना था की झारखण्ड से शराब के खेप लाने के धधे में दस लोग शामिल है। पटना साहिब से गुलजारबाग के बीच बच्चो के द्वारा बैग को उतार लिया जाता है। इस काम के उन्हें प्रति बैग 150 रुपया मिलता है। फ़िलहाल पुलिस इस कारोबार में जुड़े बच्चो को गिरफ्तार कर उसके जरिये शराब माफिया तक पहुंचना चाह रही है।

Comments are closed.