बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रहाणे-विराट की पारी भी नहीं आई काम,मध्यक्रम फेल,252 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया

195

पटना Live डेस्क.  कप्‍तान विराट कोहली (92)और अजिंक्‍य रहाणे (55)के अर्धशतकों के बावजूद टीम इंडिया आज यहां दूसरे वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर्स में 252 ही बना सकी.. टीम इंडिया का आखिरी विकेट पारी की अंतिम गेंद पर युजवेंद्र चहल (2) के रूप में गिरा. चहल रन आउट हुए. इससे पहले रहाणे और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. पहले वनडे में नाकाम रहने के बाद विराट कोहली ने आज शानदार बैटिंग की. वे अपने 31वें शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे, लेकिन 92 रन बनाने के बाद कुल्‍टर नाइल के शिकार बन गए.  मैच जीतने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 253 रन बनाने की चुनौती है.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब छठे ओवर की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा (7 रन, 14 गेंद, एक चौका) का विकेट गंवाना पड़ा. उन्‍हें नाथन कुल्‍टर नाइल ने अपनी ही गेंद पर कैच किया.10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर एक विकेट खोकर 44 रन था. रहाणे और विराट की पार्टनरशिप टीम इंडिया के लिए अच्‍छी साबित हुई और 20वें ओवर में स्‍कोर 100 रन तक पहुंच गया. इसके कुछ देर बार विराट और रहाणे ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. जहां विराट के 50 रन 60 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से पूरे हुए, वहीं रहाणे ने इसके लिए 62 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. विराट का यह 45वां और रहाणे का 20वां अर्धशतक रहा.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट 121 के स्‍कोर पर रहाणे (55 रन, 64 गेंद, सात चौके) के रूप में गिरा, जो रन आउट हुए. 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट खोकर 124 रन था.  टीम इंडिया का तीसरा विकेट मनीष पांडे (3 रन, 13 गेंद) के रूप में गिरा जिन्‍हें स्पिन गेंदबाज एस्‍टन एगर ने आउट किया… इसके बाद विराट ने केदार जाधव के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. जाधव 24 रन (24 गेंद, दो चौके, एक छक्‍का) को कुल्‍टर नाइल ने मैक्‍सवेल से कैच कराया. टीम के 200 रन पूरे होने के पहले कप्‍तान विराट कोहली (92 रन, 107 गेंद, आठ चौके) भी विदा हो गए. उन्‍हें कुल्‍टर नाइल ने बोल्‍ड किया. विराट अपना 31वां वनडे शतक लगाने से चूक गए. भारतीय टीम का छठा विकेट एमएस धोनी के रूप में गिरा. वे 6 रन बना पाए. उन्‍हें केन रिचर्डसन ने स्‍टीव स्मिथ से कैच कराया. कप्‍तान धोनी के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या और भुवनेश्‍वर कुमार ने टीम इंडिया के स्‍कोर को आगे बढ़ाया. भारतीय टीम के अगले चार विकेट भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल के रूप में गिरे. चहल पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए नाथन कुल्‍टर नाइल और केन रिचर्डसन ने तीन-तीन विकेट लिए.  जसप्रीत बुमराह दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Comments are closed.